टीकाकरण अभियान में न्यूमोकॉकल वैक्सीन शामिल

जागरण संवाददाता फतेहपुर गुरुवार को न्यूमोकॉकल वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शामिल हो ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:06 AM (IST)
टीकाकरण अभियान में न्यूमोकॉकल वैक्सीन शामिल
टीकाकरण अभियान में न्यूमोकॉकल वैक्सीन शामिल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: गुरुवार को न्यूमोकॉकल वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शामिल हो गई। जिला महिला अस्पताल में पांच बच्चों का टीकाकरण अपने सामने कराकर डीएम संजीव सिंह ने इस टीके को जिले में लांच किया है। इसी के साथ जिले भर के 319 टीकाकरण स्थलों में इसकी शुरुआत हो गई है। अब प्रत्येक बुधवार व शनिवार को यह टीका डेढ़, साढ़े तीन व नौ माह के बच्चों को अन्य टीकों के साथ लगेगा। खुले बाजार में मंहगा मिलने वाला टीका सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क लगेगा।

डीएम ने कहा कि सरकार ने न्यूमोकॉकल टीका को अब टीकाकरण में शामिल किया है। इस टीके के लगने से छोटे बच्चों में निमोनिया, दिमागी बुखार से बचाव होगा। इसी अभियान के साथ ही नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाने का भी एक माह का अभियान शुरू हो गया। अभियान के तहत जिले भर में 3.33 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमओ डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. इस्तियाक ने कहा कि पहले भी बच्चों को टीकाकरण के दौरान पेंटावैंलेट व एमआर की टीका लगता था, अब उसमें एक और संख्या बढ़ गई है। यह टीके बच्चों को अनेक तरह के रोगों से छुटकारा दिलाएगा। शुभारंभ अवसर पर महिला सीएमएस डॉ. रेखारानी, संजय कुमार,एसपी जौहरी, भूपेश द्विवेदी समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी