घटिया निर्माण छिपाने को दीवारों में करा दिया प्लास्टर

संवाद सूत्र असोथर 14 लाख की कीमत से बन रहा बिलारीमऊ गांव का पंचायत भवन घटिया निर्माण की भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:33 PM (IST)
घटिया निर्माण छिपाने को दीवारों में करा दिया प्लास्टर
घटिया निर्माण छिपाने को दीवारों में करा दिया प्लास्टर

संवाद सूत्र असोथर: 14 लाख की कीमत से बन रहा बिलारीमऊ गांव का पंचायत भवन घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन निर्माण को लेकर शिकवा-शिकायत शुरू की तो खामी छिपाने के लिए दीवारों में बिना छत डाले ही प्लास्टर करा दिया गया।

हसवा ब्लाक के बिलारीमऊ गांव में पंचायत भवन का निर्माण ग्राम पंचायत करा रही है। गांव के सहदेव सविता, कामता साहू, रामसिंह व ज्ञान सिंह का आरोप है कि निर्माण कार्य में पीली ईंट का उपयोग किया गया है। मौरंग व सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई गई। मिट्टी पुराई के लिए तालाब की मिट्टी जेसीबी से खोदवा कर कराई गयी, लेकिन प्रधान व सचिव ने इसकी प्रति ट्राली खरीद दिखाकर घपला किया। गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकायत जब की गयी तो गुणवत्ता विहीन काम छिपाने के लिए बिना छत पड़े ही दीवारों में प्लास्टर करा दिया गया। डीपीआरओ अजय आनंद सरोज ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी बच नहीं पाएंगे कार्रवाई की जाएगी। उधर ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि निर्माण मानक पर किए गए हैं वह किसी भी जांच के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी