फार्मासिस्ट व एएनएम ने भरी हुंकार, मांग पूरी करे सरकार

जागरण संवाददाता फतेहपुर वर्षों से लंबित मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:07 AM (IST)
फार्मासिस्ट व एएनएम ने भरी हुंकार, मांग पूरी करे सरकार
फार्मासिस्ट व एएनएम ने भरी हुंकार, मांग पूरी करे सरकार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: वर्षों से लंबित मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित मांगों का ज्ञापन सौपते हुए अग्रिम विरोध की घोषणा कर भी कर दी। चार दिसंबर से शुरू होने वाले विरोध में शुरुआत के 15 दिन तक सिर्फ कार्य बहिष्कार होगा आपात सेवाएं संचालित रहेंगी। लेकिन 20 दिसंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर आपातकालीन सेवाएं भी ठप की जाएगी।

जिला अध्यक्ष अरुणेश चंद्र सिंह, मंत्री श्रीराम उमराव ने कहा कि सरकार ने फार्मासिस्ट के वेतन बढ़ाने, पदोन्नति देने, एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट को प्रदान होने वाला भत्ता बढ़ाने की मांग की। चिकित्सक की अनुपस्थिति पर फार्मासिस्ट को चिकित्सकीय कार्यों की मान्यता देने की मांग की गई थी। पूर्व के वार्ताओं ने सरकार ने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई मांग पूरी नहीं हुई है। अगर यह मांगे पूरी नहीं होती है तो प्रदेश नेतृत्व में हड़ताल की जाएगी। फार्मासिस्ट और एएनएम सुबह से ही सीएमओ कार्यालय पहुंच गए थे और धरना देकर यहां पर अपनी आवाज बुलंद की। इसके बाद सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह, विवेक गौतम, शिव सिंह, अरविद सिंह, आनंद प्रकाश, राम किशोर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

कब-कब किस तरह से करेंगे विरोध

-चार दिसंबर को सीएमओ कार्यालय में धरना व ज्ञापन ।

-पांच से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे।

-नौ से 16 दिसंबर तक सुबह दस से बारह बजे तक कार्य बहिष्कार।

-17 से 19 दिसंबर कार्य बहिष्कार, लेकिन आपात सेवाएं चालू रहेंगी।

-20 दिसंबर से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार, आपात सेवाएं भी ठप।

chat bot
आपका साथी