पेट्रोल पंप संचालक और कबाड़ व्यापारी लगवाएं कैमरे

जागरण संवाददाता फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप संचालक और कबाड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:23 PM (IST)
पेट्रोल पंप संचालक और कबाड़ व्यापारी लगवाएं कैमरे
पेट्रोल पंप संचालक और कबाड़ व्यापारी लगवाएं कैमरे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप संचालक और कबाड़ कारोबारियों के साथ बैठक की। इसमें कहा, सुरक्षा के बाबत सभी व्यापारी प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और एक गार्ड रखें। वहीं पेट्रोल पंप मालिकों से सुरक्षा संबधित सुझाव भी मांगे हैं।

पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को आयोजित गोष्ठी में एसपी ने कबाड़ व्यापारी व कारोबारियों से सुरक्षा के संबध में चर्चा करते हुए कहा कि वह बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन व विक्रेता का सत्यापन किए बिना वाहनों को न खरीदें। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनकर निजात का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ सिटी संजय कुमार सिंह व पेट्रोल पंप संचालक, कबाड़ व्यापारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी