जन-जन ने ठाना है, वोट प्रतिशत बढ़ाना है

जागरण संवाददाता फतेहपुर चुनाव में हर वोटर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती दे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:28 PM (IST)
जन-जन ने ठाना है, वोट प्रतिशत बढ़ाना है
जन-जन ने ठाना है, वोट प्रतिशत बढ़ाना है

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : चुनाव में हर वोटर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती दे, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) चलाया जा रहा है। गुरुवार को अलग-अलग स्कूलों में छात्रों की ओर से मतदाता जागरूकता की रैली निकाल कर, रंगोली प्रतियोगिता मतदान का महत्व उकेर कर व प्रेरक संवाद के जरिए वोट डालने के लिए जागरूकता फैलाई गई। इन कार्यक्रमों में स्टेट आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव और नित्या त्रिपाठी ने भी प्रतिभाग किया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत तहसीलदार सदर रविशंकर अगुवाई में एएस इंटर कालेज व निवेदिता सिंह ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। तहसीलदार सदर छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों करने का संदेश दिया गया। वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर, किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 1950 नंबर में शिकायत करने की जानकारी दी गई। स्टेट आईकान डा. अनुराग की ओर से मतदान और अन्य सभी को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। यहां से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसने शहर के भिन्न-भिन्न मार्गों में भ्रमण किया। यहां पर प्राधानाचार्य शिवपाल सिंह, डा अपर्णा श्रीवास्तव और अध्यापक धीरज राठौर, चंद्रहास सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अशोक अग्निहोत्री, निधान सिंह, लेखपाल ओमप्रकाश व प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे। उधर धाता इंटर कालेज धाता में प्रधानाचार्य ने प्रेरक संवाद व रोड शो कराया। सुशीला देवी आदर्श बालिका इंटर कालेज कोड़ा जहानाबाद में रैली निकाल कर जागरूक किया गया। शुकदेव इंटर कालेज खागा, सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज, प्राथमिक विद्यालय खटौली, शुकुलपुर विद्यालय, राजकीय हाई स्कूल कुसुंबी में पोस्टर चिपकाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। राम गोपाल त्रिपाठी इंटर कालेज विजयीपुर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 10 की छात्रा पूजा देवी प्रथम और कक्षा 11 की कशिश दूसरे तथा कक्षा नौ की खुशी देवी तीसरे स्थान पर रहीं।

chat bot
आपका साथी