घर-घर खोजे जा रहे टीकाकरण से वंचित लोग

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना टीकाकरण को बढ़ाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की ओर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:12 PM (IST)
घर-घर खोजे जा रहे टीकाकरण से वंचित लोग
घर-घर खोजे जा रहे टीकाकरण से वंचित लोग

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना टीकाकरण को बढ़ाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की ओर से सर्वे कार्य शुरू किया गया है। सर्वे में 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित लोगों का डाटा तैयार हो रहा है, ताकि वंचित लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. केके श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य यह है कि पता चल सके कि किस आयु वर्ग के कितने लोगों को अभी टीका लगना बाकी है। कितने लोगों को कोविड टीके की पहली तो कितने लोगों को दूसरी डोज भी लग गई है।

घर-घर शुरू कराए गए सर्वे में यह भी देखा जा रहा है कि किन कारणों से अभी दूसरी डोज नहीं लगी है। किन कारणों से लोग कोविड का टीका लगवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं। टीमें लोगों को यह भी बता रहीं है? कि सभी लोग टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं। जल्द ही अब विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, बाजारों व विभिन्न कार्यालयों पर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए दूर न जाना पड़े। सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि इस सर्वे में कुल करीब 2224 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। सर्वे का मुख्य उद्देश्य पात्र शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगवाना है।

chat bot
आपका साथी