पैरा कमांडो की याद में नम हुईं लोगों की आंखें

संवाद सूत्र अमौली आजादी की लड़ाई का वक्त रहा हो या फिर दुश्मन देशों से लोहा लेने का।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:03 PM (IST)
पैरा कमांडो की याद में नम हुईं लोगों की आंखें
पैरा कमांडो की याद में नम हुईं लोगों की आंखें

संवाद सूत्र, अमौली : आजादी की लड़ाई का वक्त रहा हो या फिर दुश्मन देशों से लोहा लेने का। भारत के जवानों ने सदैव दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। देश की शान में हंसते-हंसते कुर्बानी दी है। इन वीरों में एक है भारतीय थल सेना के पैरा कमांडो विजय पाल यादव। गुरुवार को उनके 22वें बलिदान दिवस पर याद कर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

बिदकी तहसील के अमौली ब्लाक के झाऊपुर गांव में जन्मे विजय पाल यादव भारतीय थल सेना के जांबाज जवानों में थे। वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान दस जून को दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। गुरुवार को बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया। शहीद की पत्नी सुषमा यादव, पुत्री शालू यादव, मां सुखदेई व पिता राम सागर भाई अजय यादव के अलावा प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा, सपा नेता राजेंद्र सिंह पप्पू, अलकेश पटेल, गब्बर सिंह, योगेंद्र यादव, अरविद उमराव, श्रीकांत उत्तम के अलावा पूर्व सैनिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बरगद, आम, अमरूद, अशोक के 20 पौधे भी लगाए। इसके अलावा गोहरारी, सैंठी, कुंदेरामपुर, अमौली, बेहटा खुर्द, भाजीताला, खदरा, धमना खुर्द, निरखी, मदरी, लखनीपुर, द्वारिकापुर, बिरनई, कोठा बखरिया, सरहन बुजुर्ग, मानेपुर आदि गांव से लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी