जिला अस्पताल में बनेगा पीडियाट्रिक वार्ड, सामग्री जुटाने का काम शुरू

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना की दूसरी लहर मध्यम पड़ गई है इसका मतलब यह नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:07 PM (IST)
जिला अस्पताल में बनेगा पीडियाट्रिक वार्ड, सामग्री जुटाने का काम शुरू
जिला अस्पताल में बनेगा पीडियाट्रिक वार्ड, सामग्री जुटाने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना की दूसरी लहर मध्यम पड़ गई है, इसका मतलब यह नहीं कि अब कोरोना नहीं आएगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है। तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक समझी जा रही है। तीसरी लहर की चपेट में आने पर जिले में ही उपचार मिल सके इसके लिए जिला अस्पताल में एक पीडियाट्रिक आइसीयू वार्ड बनाने की सहमति बनी है। जिसकी सामग्री जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

15 से 20 बेड का आइसीयू पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के लिए जिला अस्पताल में एक वार्ड अलग कर लिया गया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आरपी सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया और वार्ड स्थापना के लिए जरूरी उपकरण और सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह काम समय से पहले ही कर लिया जाएगा तो जरूरत पड़ने पर बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि सरकार ने हर मंडल में सौ बेड का एक पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं। मंडल स्तर पर उपचार सुविधा की तैयारी भी हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन ने जिले में भी यह सुविधा देने का निर्णय लिया है। पीडियाट्रिक आइसीयू के लिए यह सामग्री

अस्पताल प्रशासन ने पीडियाट्रिक आइसीयू संचालन के लिए पांच सक्शन मानीटर, 10 मल्टी पैरामानीटर, एक डीफिब्रीलेटर मशीन, दस इंफ्लूजन सिरिज पंप, एक एबीजी मशीन, एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, एक पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन, 10 वेंटिलेटर मशीन, दो रेरिगोस्कोप, पांच अंबूबैग आदि सामग्री की खरीद की तैयारी बनाई है। दिक्कत से पहले तैयारी पूरी करेंगे : प्रधानाचार्य

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरपी सिंह ने कहा, कोरोना की तीसरी लहर से दिक्कत शुरू हो इसके पहले हम जिला अस्पताल में बच्चों के उपचार की सुविधा की तैयारी पूरी कर लेंगे। ताकि समय पर उपचार दिया जा सके। हमारे पास जगह है, संसाधन हम जुटा रहे हैं। जल्द ही पीडियाट्रिक आइसीयू वार्ड भी शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी