पीसीएफ के चार केंद्रों में हुई 470 क्विंटल की खरीद

जागरण संवाददाता फतेहपुर जनपद में गेहूं खरीद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:35 PM (IST)
पीसीएफ के चार केंद्रों में हुई 470 क्विंटल की खरीद
पीसीएफ के चार केंद्रों में हुई 470 क्विंटल की खरीद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जनपद में गेहूं खरीद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। गुरुवार को पीसीएफ के चार केंद्रों में 470 क्विंटल की खरीद हुई। अब तक सभी केंद्रों में करीब नौ सौ क्विंटल की खरीद हो चुकी है। इस बार समय से पहले गेहूं पक जाने की वजह से दाना पतला हो गया है, इस वजह से केंद्रों पर झन्ना लगाया जा रहा है।

गेहूं खरीद के लिए विभिन्न एजेंसियों के जनपद में 57 केंद्र खोले गए हैं। यह केंद्र एक अप्रैल से चालू हो गए हैं लेकिन किसानों की उपज तैयार न होने की वजह से खरीद का सिलसिला थोड़ा विलंब से शुरू हुआ था। अब केंद्रों में तौल का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को पीसीएफ के लदिगवां, अमौली, धाता व अमौली केंद्रों में गेहूं खरीद हुई। डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार ने कहा कि अब खरीद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। केंद्रों में बोरा, बारदाना सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं का दाना पतला है। इस वजह से केंद्रों पर झन्ना लगाया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने पर आगे की खरीद उसी हिसाब से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी