वैध पर्चों की सूची चस्पा, आज नाम वापसी व चिह्न आवंटन

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिला पंचायत सदस्य बीडीसी प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के दाखिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:08 PM (IST)
वैध पर्चों की सूची चस्पा, आज नाम वापसी व चिह्न आवंटन
वैध पर्चों की सूची चस्पा, आज नाम वापसी व चिह्न आवंटन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के दाखिल पर्चों की जांच शनिवार को पूरी हो गई। प्रशासन ने देर रात कलेक्ट्रेट व ब्लाकों में वैध प्रत्याशियों के नाम की सूची चस्पा कर दी। करीब दो सौ पर्चों में कमियों में सुधार का मौका दूसरे दिन भी दिया गया। अनेक प्रत्याशियों ने अपनी कमियों में सुधार कराया, लेकिन कुछ नहीं आए जिनके पर्चे खारिज कर दिए गए हैं। वहीं, देर शाम जिला पंचायत के वार्ड सुजावलपुर में साजिया उर्फ सुमन और अलादातपुर से राजकांती का पर्चा कमियां मिलने पर खारिज किया गया है।

कलेक्ट्रेट में एडीएम कोर्ट, एडीएम जे कोर्ट और एसडीएम कोर्ट में वार्डवार प्रत्याशियों के पर्चों की जांच हुई। वैध पर्चों की सूची देररात चस्पा की गई। जबकि ब्लाकों में भी पर्चों की जांच के दौरान आयोग के निर्देशानुसार पर्चों की कमियां दूर कराई गयी। देर रात जब प्रत्याशियों की सूची चस्पा हो गयी तब चुनाव लड़ने वालों के चेहरे खिल उठे। क्योंकि जब तक जांच चल रही भी तब तक हर किसी के मन में मायूसी थी कि कहीं उनका पर्चा किसी कमी के कारण खारिज न हो जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक पर्चा वापसी का अवसर दिया जाएगा और शाम तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। भले ही रविवार को लॉकडाउन रहेगा लेकिन नामांकन पत्र वापसी और प्रतीक चिह्न लेने वालों को कहीं रोका नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी