जिदगी की बुझती लौ बचाने का जुनून, 33 बार किया रक्तदान

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिदगी की भागदौड़ में कोई अपनों के लिए भी समय निकाल नहीं पाता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:14 PM (IST)
जिदगी की बुझती लौ बचाने का जुनून, 33 बार किया रक्तदान
जिदगी की बुझती लौ बचाने का जुनून, 33 बार किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिदगी की भागदौड़ में कोई अपनों के लिए भी समय निकाल नहीं पाता, ऐसे में एक नायब तहसीलदार जिदगी की बुझती लौ को बचाने के लिए रक्तदान की मुहिम छेड़े हुए हैं। वह अब तक 33 बार रक्तदान कर चुके हैं और उनका यह अभियान निरंतर जारी है। वह कहते हैं कि दुनिया में हर चीज आसानी से मिल जाती है, लेकिन शरीर में जब खून की कमी के कारण जान जाने लगती है तो मरीज को बचाने का एक मात्र तरीका दूसरे का खून चढ़ाने का ही है।

मूलरूप से प्रयागराज जनपद के रहने वाले विकास पांडेय पिछले दो साल से जिले में तैनात हैं। अपनी तैनाती के दौरान वह जिला अस्पताल में आठ बार रक्तदान कर चुके हैं, वह बताते हैं कि उन्होंने प्रयागराज में और प्रतापगढ़ में भी रक्तदान जरूरतमंदों के लिए किया है। रक्तदान का यह अभियान वह वर्ष 2010 से चालू किए हैं। बताते हैं कि एक बार उनके एक दोस्त के पिता को खून की जरूरत थी, उनके ब्लड ग्रुप का खून कहीं नहीं मिल रहा था। परेशानी व बेबसी देखकर उन्होंने तय किया कि जब तक वह स्वस्थ्य रहेंगे हर तीन माह में खून का दान करेंगे भले ही खून किसी परिचित के काम आए या अपरिचित के। बीती 25 मई को जिला अस्पताल में 33 वीं बार रक्तदान करने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया था।

chat bot
आपका साथी