हाईस्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए पैनल गठित

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना संकट में पठन पाठन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अपर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:29 PM (IST)
हाईस्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए पैनल गठित
हाईस्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए पैनल गठित

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना संकट में पठन पाठन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अपर मुख्य सचिव ने ऑनलाइन पढ़ाई में विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश दिया था। शासनादेश के क्रम में डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने सात विषयों में विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति कर दी है। पैनल में स्थान पाए सभी 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं शाम तीन से पांच बजे तक मोबाइल फोन नंबर में कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों की दिक्कत और पढ़ाई संबंधी जिज्ञासा शांत करेंगे। चयनित शिक्षक इस अवधि में किसी भी दशा में अपना मोबाइल फोन बंद नहीं करेंगे। जिले से इसकी मानीटरिग की जाएगी। पैनल में यह शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल

विषय - नाम - मोबाइल फोन नंबर

हिदी - श्रीलाल गौतम - 8840834002

हिदी - दिनेश श्रीवास्तव - 7523935577

-------------------------

अंग्रेजी - अनिल कुमार - 9305464435

अंग्रेजी - शुभेंद्र कुमार - 9794990511

-------------------------------------

गणित - दीपू सचान - 8896525040

गणित - अभिषेक शुक्ला - 9506535149

गणित - अतुल प्रताप सिंह - 7703049101

गणित - अवधेश वर्मा - 9198627824

----------------------

विज्ञान - शशांक द्विवेदी - 9616558955

विज्ञान - उदय चंद्र पटेल - 8737870012

विज्ञान - मनींद्र सिंह - 8960840400

-----------------------

सा. विज्ञान - रामभवन चौधरी - 9452182360

सा. विज्ञान - शोभायन - 8840527500

-------------------------

संस्कृत - कमलेश तिवारी - 78972212779

--------------------------

मनोविज्ञान - निधि सिन्हा - 9558285366

chat bot
आपका साथी