पल्लेदार का हत्यारोपित डीसीएम मालिक गिरफ्तार, स्वीकारी घटना

संस बकेवर (फतेहपुर) पल्लेदार अशोक की हत्या के मामले में आरोपित डीसीएम मालिक को पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:59 PM (IST)
पल्लेदार का हत्यारोपित डीसीएम मालिक गिरफ्तार, स्वीकारी घटना
पल्लेदार का हत्यारोपित डीसीएम मालिक गिरफ्तार, स्वीकारी घटना

संस, बकेवर (फतेहपुर) : पल्लेदार अशोक की हत्या के मामले में आरोपित डीसीएम मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपित ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान विवाद होने पर पल्लेदार की ईंट से मुंह कुचल दिया था।

पिटाई से घायल कस्बा निवासी पल्लेदार की इलाज के दौरान कानपुर में रविवार को मौत हो गई थी। पल्लेदार के भाई राजकुमार ने कस्बे के ही डीसीएम मालिक छोटू दुबे और चालक जोगेंद्र तिवारी को नामजद कराया था। पुलिस ने नामजद डीसीएम मालिक को पकड़कर पूछताछ की है। थाना प्रभारी संगम लाल प्रजापति ने बताया कि तीनों के मध्य शराब के नशे में गाली-गलौज व विवाद की बात सामने आई है फिर भी सात लोगों से पूछताछ की गई। मौत का कनेक्शन इस घटना से तो नहीं

बकेवर कस्बे में एक युवक की संदिग्ध मौत हुई है। युवक के शरीर पर भी चोट के निशान बताए जा रहे थे लेकिन स्वजन ने युवक के शव का बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार कर दिया है। अब पुलिस पल्लेदार की हत्या की घटना से जोड़कर इस मौत को भी देख रही है। वह युवक भी शराब पीने इन सभी के साथ शामिल बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी