होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन री-फलिग की सुविधा

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना के अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही उपचार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:26 PM (IST)
होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन री-फलिग की सुविधा
होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन री-फलिग की सुविधा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना के अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही उपचार ले रहे हैं। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन की भी जरूरत पड़ सकती है। अभी तक होम आइसोलेशन वाले मरीज ऑक्सीजन की जरूरत पर कंट्रोल रूम में फोन कर ऑक्सीजन की मांग करते थे और प्रशासन उन्हें व्यवस्था कराता था। अब जिले में दो स्थल चिह्नित किए गए हैं। यहां से ऐसे मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन सिलिडर रीफिल करके दिया जाएगा और रीफिलर उन्हें मना भी नहीं कर सकते है। सीएमओ डॉ गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में 256 मरीज होम आइसोलेशन पर हैं। इन मरीजों की ऑक्सीजन जरूरत पूरी करने के लिए शहर में राजकीय इंटर कॉलेज के समीप ऊषा सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड केंद्र निर्धारित किया गया है, जबकि दूसरा केंद्र सौंरा में मुरारी एयर कंपनी है। दोनों में से किसी भी जगह में होम आइसोलेशन के मरीज का कोई भी तीमारदार पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ सिलिडर लेकर जा सकता है। तुरंत ही उस मरीज के लिए ऑक्सीजन दी जाएगी। ऑक्सीजन न देने या मना करने में तुरंत कंट्रोल रूम में शिकायत भी की जा सकती है, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी