लेखाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों और कर्मियों में आक्रोश

जासं फतेहपुर माध्यमिक शिक्षक संघ (राज बहादुर सिंह चंदेल गुट) की जिला इकाई ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:33 PM (IST)
लेखाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों और कर्मियों में आक्रोश
लेखाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों और कर्मियों में आक्रोश

जासं, फतेहपुर : माध्यमिक शिक्षक संघ (राज बहादुर सिंह चंदेल गुट) की जिला इकाई ने सोमवार को लेखाधिकारी के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शिक्षक नेताओं का आरोप है कि लेखाधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों और कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। डीएम को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, मंत्री कुंवर आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाए कि 30 जून और नौ जुलाई को लेखाधिकारी से मुलाकात की गई थी। उनसे मार्च 2021 में स्वीकृत चयन वेतनमान, तथा कर्मचारियों की एसीपी वेतन निर्धारण करने तथा चयन बोर्ड से नव नियुक्त शिक्षक जिनता सत्यापन हो चुका है उनकी नियुक्ति से अब तक का अवशेष वेतन दिए जाने की मांग रखी गई थी। 10 जुलाई से अब तक लेखाधिकारी दफ्तर नहीं आए हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, करुणा शंकर मिश्रा, अलाउद्दीन, घनश्याम सिंह, शैलेंद्र सिंह, वीरेश तोमर, राकेश भदौरिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी