दो सभासद समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

जागरण संवाददाता फतेहपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मारपीट के मामले की सुनवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:18 PM (IST)
दो सभासद समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश
दो सभासद समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मारपीट के मामले की सुनवाई की और दो सभासद समेत नौ लोगों पर घर में घुसकर हमला करने समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं, सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट करने के बाद विवेचना की जाएगी।

शहर के अरबपुर के इम्तियाज अहमद ने अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार के माध्यम सीजेएम कोर्ट में अपील की थी। इसमें कहा, 13 जुलाई 2021 को रात्रि 10 बजे घर में धावा बोलकर स्वजनों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये थे। कहाकि 100 डायल करने पर पुलिस पहुंची थी। लेकिन जख्मी लोगों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया। कहा, पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी मिले लेकिन हमलावरों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर अदालत ने सदर कोतवाली पुलिस को हमले के आरोपित सभासद आरिफ गुड्डा, सभासद कासिम अली समेत शफीकउद्दीन, रईसुद्दीन, नईमउद्दीम, कफीलउद्दीन, साजिद, मो. आरिफ, आदिल पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिये हैं।

chat bot
आपका साथी