रेहड़ी पटरी वालों को जारी नोटिस का विरोध

संवाद सूत्र हथगाम नगर पंचायत की ओर से रेहड़ी पटरी वालों से फुटपाथ खाली कराने का सुस्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:25 PM (IST)
रेहड़ी पटरी वालों को जारी नोटिस का विरोध
रेहड़ी पटरी वालों को जारी नोटिस का विरोध

संवाद सूत्र, हथगाम : नगर पंचायत की ओर से रेहड़ी पटरी वालों से फुटपाथ खाली कराने का सुस्त पड़ा अभियान पुन: तेज हो गया। शनिवार को ईओ मोहिनी केसरवानी के निर्देश पर लेखपाल संगम लाल, नगर पंचायत कर्मियों के साथ रेहड़ी पटरी वालों को जगह खाली करने का नोटिस बांट रहे थे। इसी दौरान रामदल अध्यक्ष आगेंद्र साहू ने मौके पर जाकर दुकानदारों से नोटिस वापस करा दिए हैं।

रामदल अध्यक्ष का कहना था कोरोना के दौरान पटरी दुकानदारों ने जिस प्रकार मुसीबत से परिवार संभाले हैं, उन्हें अचानक हटाना गलत होगा। राजस्व कर्मी ने अध्यक्ष को बताया कि जिस भूमि पर पटरी दुकानदार काबिज हैं, वहां बाजार का निर्माण होना है। अध्यक्ष का कहना था यदि नवीन मार्केट निर्माण प्रस्तावित भी है तो बिना समिति के निर्णय यह भी गलत होगा। अध्यक्ष ने कहा कि समिति में रेहड़ी पटरी दुकानदारों का प्रतिनिधि भी शामिल रहेगा। जब तक ऐसी व्यवस्था नहीं अपनाई जाती है, रामदल विरोध करता रहेगा। उधर लेखपाल ने उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में ईओ तथा एसडीएम प्रह्लाद सिंह को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही।

chat bot
आपका साथी