ऑपरेशन कायाकल्प ने बदल दी परिषदीय स्कूलों की 'काया'

जागरण संवाददाता फतेहपुर जनपद में अभी तक परिषदीय स्कूलों की पहचान टूटी फर्श चटकी दीव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:05 PM (IST)
ऑपरेशन कायाकल्प ने बदल दी परिषदीय स्कूलों की 'काया'
ऑपरेशन कायाकल्प ने बदल दी परिषदीय स्कूलों की 'काया'

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जनपद में अभी तक परिषदीय स्कूलों की पहचान टूटी फर्श, चटकी दीवारें और गिने-चुने बच्चे थे, लेकिन शासन की ओर बनाए गए ऑपरेशन कायाकल्प योजना ने इन स्कूलों की 'काया' ही बदल दी है। हाल यह है कि अब इन परिषदीय स्कूलों की पहचान शानदार फर्श, दीवारों पर वॉल पेटिंग, बढ़ी छात्र संख्या और अन्य संसाधन हैं। जनपद में 2127 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं और इन विद्यालयों में योजना के तहत 14 बिंदुओं पर काम कराया जा रहा है।

परिषदीय स्कूलों मे ंगिर रहे शैक्षिक स्तर को उठाने के साथ अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाने के लिए शासन की ओर से पहल की जा रही है। इसी के तहत ऑपरेशन कायाकल्प योजना को तैयार किया गया है। योजना के तहत सभी स्कूलों को बजट जारी कर दिया गया है, जिससे यहां और बेहतर कार्य कराए जा सके।

निर्माण कार्य के बिदु संतृप्त स्कूलों की संख्या

पेयजल 1896

इज्जतघर बालक 1896

इज्जतघर बालिका 1940

टोंटी पेयजल 0959

दिव्यांग इज्जतघर 0314

हैंडवॉश 1130

रसोईं सज्जा 2034

कक्षा-कक्षा 1407

ब्लैक बोर्ड 2081

रंगाई पुताई 2007

रैंप आवागमन 2002

वायरिग 1851

विद्युत संयोजन 1039

बाउंड्रीवॉल 1338 - परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना शासन की ओर से संचालित की जा रही है। इसका खासा लाभ मिला है। 14 बिदुओं पर विद्यालयों में ग्राम सभा निधि से काम कराया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिग डीएम और डीपीआरओ की ओर से की जा रही है। विद्यालयों में 14 बिदुओं की समीक्षा में 28 फीसद काम होना शेष है। काम कराने की कार्ययोजना बीईओ और बीडीओ की ओर से बनाई गई है। काम प्रस्तावित हैं। - शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

chat bot
आपका साथी