सैनिटाइजेशन हुए अस्पताल, आज से शुरू होगी ओपीडी

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना संक्रमण के चलते पिछले छह माह से सरकारी अस्पतालों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:10 AM (IST)
सैनिटाइजेशन हुए अस्पताल, आज से शुरू होगी ओपीडी
सैनिटाइजेशन हुए अस्पताल, आज से शुरू होगी ओपीडी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना संक्रमण के चलते पिछले छह माह से सरकारी अस्पतालों में सामान्य ओपीडी बंद थी, अब शुक्रवार से इसे पूर्व की भांति चालू किया जाएगा। ओपीडी चालू करने को गुरुवार को अस्पताल में डॉक्टर कक्षों की विधिवत सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया। सीएमएस डॉ. प्रभाकर ने बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं चालू होंगी। इस दौरान मास्क और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यूपी सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी संचालन करने का आदेश जारी कर दिया है। पहले दिन स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा प्रत्येक कक्ष की साफ सफाई कराई गयी और यहां सैनिटाइजेशन कराया गया। बता दें 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लगा था, जिसके बाद अस्पतालों की सामान्य ओपीडी बंद कर दी गयी थी। लॉकडाउन खत्म हुआ तो सिर्फ सर्जिकल ओपीडी शुरू कर दी गयी, लेकिन सामान्य ओपीडी बंद रही। ऐसे में मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण में जाना पड़ा। हालांकि इस दौरान भर्ती होने वाले मरीजों को भर्ती सुविधा सरकारी अस्पतालों में जारी रही।

सर्दी, जुकाम व बुखार मरीजों को सुविधा

ओपीडी खुलने से सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले सर्दी जुकाम, बुखार व एलर्जी वाले मरीजों को बड़ी राहत मिल गई है। कारण कि छोटे-छोटे मर्ज के लिए इन्हें निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। पहले फीस के नाम पर फिर दवा के नाम पर पैसे खर्च करने पड़ते थे। अब इस तरह के मरीजों को अस्पतालों में निश्शुल्क सुविधा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी