तीन साल बाद मिली चीनी, खिले चेहरे

जागरण संवाददाता फतेहपुर प्रधानमंत्री ग्रामीण अन्न योजना के तहत माह के दूसरे वितरण चक्र म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST)
तीन साल बाद मिली चीनी, खिले चेहरे
तीन साल बाद मिली चीनी, खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण अन्न योजना के तहत माह के दूसरे वितरण चक्र में जिले के 1108 कोटा की दुकानों में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। खाद्यान्न के साथ आगामी त्योहार के मद्देनजर 36 हजार 789 अंत्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह की एकमुश्त 54 रुपये में तीन किलो चीनी दी जा रही है। चीनी मिलते ही कार्डधारकों के चेहरे खिले रहे। उधर डीएसओ भ्रमण कर वितरण का जायजा लेते रहे।

जिले में 5 लाख 10 हजार के करीब राशनकार्ड धारक हैं। कोविड 19 की वजह से माह में दो बार कार्डधारकों को गेहूं, चावल व चना वितरित किया जा रहा है। माह के दूसरे वितरण चक्र में कार्डधारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है जिसमें खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान के निर्देश पर वितरण में अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये किलो के हिसाब से आगामी तीन माह की एकमुश्त तीन किलो चीनी दी जा रही है। उधर पात्र गृहस्थी कार्डधारक संजय साहू, घनश्याम वर्मा, अरशद, सर्फराज आदि का कहना था कि तीन वर्ष पूर्व उन लोगों को भी चीनी मिलती थी इसलिए उन्हें भी चीनी मिलनी चाहिए।

इनसेट -

1103 क्विटल चीनी का वितरण : डीएसओ

डीएसओ अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशाराम पाल, पूर्ति निरीक्षक आलोक मिश्र आदि की टीम सदर तहसील के कोटेदारों के यहां जाकर खाद्यान्न व चीनी वितरण का जायजा लेते रहे। डीएसओ ने कहा कि अंत्योदयकार्ड धारकों के लिए शासन से 1103 क्विटल चीनी का आवंटन हुआ था जिसका वितरण कराया जा रहा है। कहा कि जिले के सभी पूर्ति निरीक्षकों को संबधित कोटा की दुकानों में निरीक्षण को लगाया गया है, कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इनसेट -

क्या कहते हैं अंत्योदयकार्ड धारक

. कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार ने त्योहार के मद्देनजर सस्ती चीनी देकर बेहतर काम किया है। महंगी चीनी खरीदने से घरेलू बजट गड़बड़ा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। -अजमेरुननिशा, जैदून।

. वर्ष 2017 से चीनी मिलना बंद हो गई थी लेकिन कोरोना काल में शासन निश्शुल्क खाद्यान्न दे रही है और अब चीनी भी देकर सराहनीय कार्य किया है। मो. असलम, चौधराना।

chat bot
आपका साथी