गड़बड़ी की शिकायत पर मंत्री ने बैठाई जांच

जागरण संवाददाता फतेहपुर अमौली ब्लाक के आजमपुर गढ़वा गांव में पंचायत निधि से कराए गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:49 PM (IST)
गड़बड़ी की शिकायत पर मंत्री ने बैठाई जांच
गड़बड़ी की शिकायत पर मंत्री ने बैठाई जांच

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अमौली ब्लाक के आजमपुर गढ़वा गांव में पंचायत निधि से कराए गए कामों की शिकायत पंचायतीराज मंत्री से की गई थी। इस पर पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपर मुख्य सचिव को टीएसी जांच कराने के निर्देश दिए हैं। गांव के रामखेलावन पुत्र स्व. महिपाल ने इस मुद्दे को उठाया है। अफसरों के साथ मंत्री तक शिकायत पहुंचाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि टीएसी की जांच सही दिशा में गयी तो आने वाले समय में बड़ा घोटाला उजागर होगा। शिकायतकर्ता का आरोप यह है कि जिले से तीन सदस्यीय टीम ने जांच की थी। आरटीआइ से मिले रिपोर्ट को जांच टीम ने नकारा है। बीते पांच साल के कार्यकाल में लाखों का गड़बड़झाला किया गया है।

chat bot
आपका साथी