विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने सड़क पर घूमे अधिकारी

संवाद सहयोगी खागा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शेष बचे दो दिनों के अंदर अधिकाधिक उपभोक्ता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:15 PM (IST)
विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने सड़क पर घूमे अधिकारी
विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने सड़क पर घूमे अधिकारी

संवाद सहयोगी, खागा: विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शेष बचे दो दिनों के अंदर अधिकाधिक उपभोक्ताओं तक ओटीएस योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को जागरूकता रैली निकाली। एक्सईएन मेघ सिंह के साथ एसडीओ रिकू कुमार सेठ, जेई मुरारी लाल द्विवेदी तथा संविदा कर्मी रहे। अधिशाषी अभियंता विद्युत ने रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं को बताया कि आगामी 30 नवंबर तक ओटीएस योजना में ब्याज माफी का लाभ उठा सकते हैं। बताया कि खागा सब डिवीजन में आने वाले आठ विद्युत उपकेंद्रों में 30 हजार उपभोक्ता हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। अभी तक एक हजार निजी नलकूप धारक तथा दो हजार घरेलू बत्ती पंखा के उपभोक्ता योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। शेष बचे दो दिनों में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज किया जाएगा। लतीफपुर, पलिया, हथगाम, सिठौरा, रसूलपुर सानी, खागा टाउन, खागा ग्रामीण तथा सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्रों में बकाया वसूली शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नगर की विभिन्न सड़कों पर निकाली गई जागरुकता रैली में एक्सईएन, एसडीओ के अलावा संविदा विद्युत कर्मी शुकदेव सिंह, राहुल सिंह, सज्जन, रज्जन, बलवंत, विमल सिंह, श्रवण कुमार, जंगू आदि रहे।

दुकान से मोबाइल ले उड़े बाइक सवार खागा : सुपर मार्केट स्थित एक कांच की दुकान में खरीदारी करने आए दो युवकों ने एक ग्राहक का मोबाइल फोन पार कर दिया। मोहल्ले का रहने वाला किराना व्यापारी हिमांशु अग्रहरि ने बताया कि वह कांच दुकानदार को शादी का कार्ड देने गया था। इसी दौरान दो युवक बाइक से वहां खरीदारी करने आ गए। कांच देखते समय युवकों ने उसका मोबाइल फोन जो काउंटर पर रखा, उसे चोरी कर लिया। पलक झपकते ही दोनों युवक बाइक समेत वहां से निकल गए। - संस

chat bot
आपका साथी