अब गांव-गांव कचरा प्रबंधन, घर-घर व गली-गली सर्वे

जागरण संवाददाता फतेहपुर देश में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने स्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 11:32 PM (IST)
अब गांव-गांव कचरा प्रबंधन, घर-घर व गली-गली सर्वे
अब गांव-गांव कचरा प्रबंधन, घर-घर व गली-गली सर्वे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: देश में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 को शुरू किया है। अब घर-घर व गली-गली निकलने वाले सूखे-गीले कचरे के साथ गंदे पानी का उचित निपटान कराया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 840 ग्राम पंचायतों व मजरों में फेज-2 का सर्वे रविवार से शुरू होगा। सर्वे के लिए 134 टीमें लगाई गयी है, जो कि पंचायत की परसंपत्तियों की जियो टैगिग के साथ कूड़ा प्रबंधन के चेक प्वाइंट चिन्हित करेंगे।

शनिवार को डिप्टी डायरेक्टर प्रयागराज मंडल प्रयागराज जयदीप त्रिपाठी ने वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए अभियान के आगाज को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उधर जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने ब्लाकों में सर्वे टीमों की मीटिग लेकर उन्हें रविवार से अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। 15 दिसंबर तक होने वाले उपरोक्त सर्वे में गांव-गांव कचरा प्रबंधन की सामाजिक तस्वीर जुटाई जाएगी। इसके बाद 20 दिसंबर से गांव-गांव कचरा प्रबंधन की योजना तैयार की जाएगी। आने वाले समय में गांव व मजरे साफ सुथरा दिखें इसके लिए काम होगा। अभियान के दौरान मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन की कार्य योजना गांवों की बसावट, आबादी व भौगोलिक स्थिति के अनुसार तैयार की जाएगी।

इनसेट....

सर्वे में क्या क्या होगा, यह जाने

-गांव के आंकड़े जैसे कुल परिवार, परिवारों में सदस्य संख्या, गोवंशीय घर, मजरे आदि।

-कितने घर में शौचालय हैं, कितने घर में सोख्ता गड्ढे वाले शौचायल, जियो टैग की स्थिति।

-गांव की परसंपत्तियां जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, कंपोस्ट पिट।

-शौचालय विहीन परिवार, नये आबादी में सृजित हुए घर व परिवारों की संख्या।

इनसेट...

इनकी कराई जाएगी सोशल मैपिग

-नाली, कुआं, तालाब, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक व व्यक्तिगत खाद गड्ढे ।

-सामुदायिक व व्यक्तिगत शोकपिट, लीचपिट, मैजिकपिट, वेस्ट स्टेब्लाइजेशन पांड।

-वेस्ट कलेक्शन, पृथकीकरण एवं ट्रांसपोटेशन संसाधन की स्थिति ।

-प्लाटिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के लिए जगह, व संसाधनों की जरूरत ।

इनसेट....

तैयारी पूरी, आज से होगा सर्वे-डीपीआरओ

-जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज -2 की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है। 134 टीमें बनाई गयी है, इन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। यह अभियान रविवार से शुरू किया जाएगा। 15 दिसंबर तक हर गांव की स्थिति आंकड़े के साथ आ जाएगी। जिसके बाद गांव-गांव कार्य योजना बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी