अब बिना अंगूठे के भी कोटा में सस्ता खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत ई-पॉश मशीन की अनिवार्यता मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 06:30 PM (IST)
अब बिना अंगूठे के भी कोटा में सस्ता खाद्यान्न
अब बिना अंगूठे के भी कोटा में सस्ता खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत ई-पॉश मशीन की अनिवार्यता में शिथिलता दी गई है। ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन पाने के लिए पहचान को आधार बनाकर वितरण के आदेश जारी किए हैं। मिशन के तहत अब विभाग ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण में वैकल्पिक सुविधा मुहैया करा दी है जिसके तहत अब कार्डधारकों को अब आधारकार्ड, वोटर आईडी व अन्य पहचान पत्र लेकर उचित दर विक्रेताओं के यहां जाकर सरकारी सस्ते अनाज की उठान करनी है। खास बात यह है कि असहाय, वृद्ध, विधवा, बीमारों को घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है।

जिले में 1012 कोटेदारों के सापेक्ष सवा 4 लाख अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी की महिला कार्डधारक हैं। जिन्हें प्रत्येक माह की 5 तारीख से लेकर 30 तारीख तक सस्ता सरकारी अनाज गेहूं व चावल का वितरण किया जाता है। जिसमें ई-पॉश मशीनों में अंगूठा लगाने के बाद ही कार्डधारकों को सस्ता अनाज मुहैया कराया जाता है लेकिन विभागीय अफसरों ने अब कार्डधारकों को प्राकृतिक रुप से प्रत्येक माह के चार दिन आईडी प्रूफ से राशन उठान की राहत दे दी है जिसके तहत कार्डधारकों को राशन लेने में आधारकार्ड, वोटरआईडी कार्ड व पासबुक लेकर जाना पड़ेगा। खागा पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार का कहना था कि डीएसओ के निर्देश पर वह निराश्रित वृद्ध, विधवा महिला व असहायों के घर-घर तक राशन पहुंचा रहे हैं। कहा कि अक्टूबर माह से आईडी प्रूफ से राशन मुहैया कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ¨सह ने बताया कि कार्डधारकों के राहत के लिए अभी प्राकृतिक सुविधा मुहैया कराई गई है और पूर्ति निरीक्षकों को निराश्रितों को घर-घर राशन पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी