अब विदेशों में बिकेगी जिले की प्याज व हरी मिर्च

जागरण संवाददाता फतेहपुर सुधार और प्रगति के दौर से गुजर रहे जनपद ने अब एक और उड़ान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 06:53 PM (IST)
अब विदेशों में बिकेगी जिले की प्याज व हरी मिर्च
अब विदेशों में बिकेगी जिले की प्याज व हरी मिर्च

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: सुधार और प्रगति के दौर से गुजर रहे जनपद ने अब एक और उड़ान भरी है। अब जनपद की प्रमुख फसलों को प्रदेश, देश और विदेश की मार्केट तक पहुंचाकर किसानों को ज्यादा लाभ के अवसर दिए जाएंगे। गुरुवार को कृषि नीति क्रियान्वयन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक दौरान जिले के कठिया गेहूं, सरबती धान, खरीफ प्याज और हरी मिर्च (जी-4) के बाजारीकरण पर मुहर लगा दी गई।

यूं उपरोक्त फसलें जिले में पैदा हो रही हैं, लेकिन अब इनकी पैदावार न्यूनतम सौ हेक्टेअर के क्लस्टर में की जाएंगी। किसान एफपीओ इनकी मानीटरिग करेंगे। फसल तैयार होने के बाद एफिडा कंपनी इन फसलों शुद्धता प्रमाणित करेगी। जिसके बाद एफपीओ व एफिडा मिलकर इन्हें प्रदेश, देश व विदेश की बाजारों तक पहुंचाएंगे। डीएम संजीव सिंह ने कहा कि जिले में खरीफ प्याज अच्छी मात्रा में होती है, लेकिन प्याज का प्रोसेसिग प्लांट न होने के कारण यह ज्यादा दिनों तक रोका नहीं जा सकता है। जनपद में प्रोसेसिग प्लांट भी खोला जाएगा।डीएम ने निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि जनपद में कृषि निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए उगाई जाने वाली फसलों में अनाज, दलहन, तिलहन, फल-सब्जियों एवं पशुपालन विभाग द्वारा निर्यात हेतु उपयुक्त कृषि जींस का चुनाव किया जाए। ऐसे अजान उपजाए जाएं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग हो । बैठक में उप निदेशक कृषि प्रसार बृजेश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरके शर्मा, उपायुक्त उद्योग लाल जी यादव, जेष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सहित अन्य निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।

------------

किसान प्रोत्साहन का चलेगा अभियान

फतेहपुर: डीएम संजीव सिंह ने कहा कि जनपद कृषि पर आधारित हैं। यहां तीन लाख से अधिक किसान परिवार हैं। अब भी किसान परंपरागत खेती से नहीं निकल पा रहा है। अब किसानों की तरक्की तब होगी जब वह बाजार की मांग अनुसार अनाज पैदा करें। इसकी जागरूकता किसानों तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी