अब मूला देवी पार्क को फिर संवारेगी नपा, जिम भी बनेगा

- सौंदर्यीकरण का नगर पालिका ने खींचा खाका -औषधीय पौधों व फूलों से महकेगा मूला देवी पाक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:18 PM (IST)
अब मूला देवी पार्क को फिर संवारेगी नपा, जिम भी बनेगा
अब मूला देवी पार्क को फिर संवारेगी नपा, जिम भी बनेगा

- सौंदर्यीकरण का नगर पालिका ने खींचा खाका

-औषधीय पौधों व फूलों से महकेगा मूला देवी पार्क

संवाद सहयोगी, बिदकी : नगर पालिका की पहल लोगों के द्वारा सराही जा रही है। लोगों को सुबह और शाम पहर के सैर सपाटे के लिए योजना बनाई गयी है। बिदकी में इस समस्या से लोग जूझ रहे थे। नगर के इकलौते पार्क को अब नगर पालिका फिर से संवारेगी। नगर के लोगों की सेहत की चिता करते हुए नगर पालिका ने पार्क में औषधीय व फूल वाले पौधे लगाएगी। ताकि यहां आने वाले बच्चों व बुजुर्गाें को सुखद अनुभूति हो सके। युवाओं के लिए पार्क के पास ही ओपेन जिम भी बनेगा। पार्क को बहु उपयोगी बनाने की कार्य योजना पालिका ने तैयार की है। पार्क में निर्माण कार्य के लिए पालिका ने पहल भी शुरू कर दी है।

---------------------------------------

इंसेट

चार पार्क दर्ज, तीन का पता नहीं

-वर्ष 1983 में नगर पालिका ने मूला देवी पार्क की स्थापना की थी। नगर में कहने को तो चार पार्क हैं। इसमें सिर्फ मूला देवी पार्क की सुरक्षित है। गांधी पार्क, नगर पालिका उद्यान व चिल्ड्रेन पार्क पूरी तरह से अपना अस्तित्व खो चुके हैं। इन तीन पार्कों का कुछ अता पता नहीं है।

-------------------------------------------

इंसेट

2018 में मूला देवी पार्क पर खर्च हो चुके हैं 15.92 लाख

-मूला देवी पार्क के सौंदर्यीकरण पर वर्ष 2018 में अवस्थापना निधि से 15.92 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इतनी बड़ी धनराशि खर्च करने के बाद भी पार्क तीन साल तक सुसज्जित नहीं रह सका। सौंदर्यीकरण को लेकर कई बाद धन की बर्बादी पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

----------------------------------------------

सराही गई नपा की पहल

-नगर में पार्क बड़ी जरूरत है। पार्क के साथ ओपेन जिम बनाया जाना सरहानीय कदम है। बच्चों और बुजुर्गाें के लिए पार्क बहुत जरूरी है। प्रकाश गुप्ता बजाजा गली

-नगर में कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहां बच्चे खेल सकें। वृद्धजन दो पल सकून से बैठ सकें। नगर की पार्क बड़ी जरूरत है। मीसा आर्या फाटक बाजार

-इतने बड़े नगर में एक भी सही पार्क नहीं है। पार्क के साथ जिम बनाने का प्रस्ताव जानकारी में आया है। इस सराहनीय पहल है। संतोष कुमार लंका रोड

-नगर में बैठने लायक एक भी पार्क नहीं है। एक अच्छे पार्क का निर्माण होना चाहिए। कम से कम सुबह शाम शुद्ध हवा मिल सके। वासुदेव सिंह पैगंबरपुर

----------------------------------------------

इंसेट

-मूला देवी पार्क को फिर से संवारा जाएगा। इसमें फूल के अलावा औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगें। पार्क के पास ही ओपेन जिम बनाने का प्रस्ताव है। इस पर जल्द काम शुरू होगा। पार्क की ट्रैक्टर से जुताई कर घास को हटा दिया गया है। अब क्यारियों को साफ किया जाना है। निरूपमा प्रताप ईओ नगर पालिका बिदकी

chat bot
आपका साथी