अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए जिले में सौ कंप्यूटर लैब

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिले में तकनीकी शिक्षा को उड़ान मिले इसके लिए जिले में पांच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 08:08 PM (IST)
अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए जिले में सौ कंप्यूटर लैब
अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए जिले में सौ कंप्यूटर लैब

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले में तकनीकी शिक्षा को उड़ान मिले इसके लिए जिले में पांच राजकीय आइटीआइ संचालित हैं। अब परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं, परीक्षा की सुविधा जिले में ही मिले इसके लिए अलग-अलग जगह पर सौ कंप्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं। यह बात राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार ने कही।

उन्होंने बताया कि देवमई में एक आइटीआइ का प्रस्ताव पास हो गया है, जिसे पीडब्ल्यूडी बनाकर तैयार करेगी। इसके अलावा सिविल लाइंस की जीर्णशीर्ण आइटीआइ अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे में अब जल्द ही उपरोक्त दो आइटीआइ नये स्वरूप में देखने को मिलेगी। पर्यावरण को ²ष्टिगत रखते हुए चारों तरफ हरी घास का उपयोग करके पार्क का रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले भर में 100 कंप्यूटर लैब बनाए गए हैं। जहां पर छात्र छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं अभी तक ऑफलाइन परीक्षा होते थे लेकिन अब ऑनलाइन परीक्षा होने के चलते परिणाम भी समय पर आ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी