अब हर घर आंगन होगी तुलसी, रोग मुक्त होगा जीवन

संवाद सूत्र जहानाबाद तुलसी के औषधीय गुणों से आमजन को परिचित कराने के लिए कस्बे के कै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:12 PM (IST)
अब हर घर आंगन होगी तुलसी, रोग मुक्त होगा जीवन
अब हर घर आंगन होगी तुलसी, रोग मुक्त होगा जीवन

संवाद सूत्र, जहानाबाद : तुलसी के औषधीय गुणों से आमजन को परिचित कराने के लिए कस्बे के कैलाश मंदिर में 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में आए लोगों को तुलसी के महत्व को समझाने के साथ घर के आंगन में तुलसी लगाने का संदेश दिया गया।

कस्बे के कटरा चुनपुज स्थित कैलाश मंदिर में भाजपा सभासद राजेश बाजपेई, सतीश चन्द्र गुप्ता, महेश चौरसिया व रेशमा बाल्मीकि ने मंगलवार को तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कस्बे के मोहल्ला कटरा चुनपुज, लालूगंज, बाजपेई गली, लाला गली, दारागंज, नेवाती टोला, पोजेपुर आए पुरुष व महिलाओं को एक सौ एक तुलसी के पौधों का विरतण किया गया। इस मौके पर साध्वी मालती ने तुलसी के गुणों पर चर्चा करते हुए कहाकि तुलसी अनेक प्रकार की बीमारियों को दूर करती है। यह पौधा बहुत ही लाभकारी है। हर घर के आंगन में यह पौधा होना चाहिए। कोरोना काल में तो यह पौधा जीवन रक्षक है। कार्यक्रम में सभासद राजेश बाजपेई कहाकि तुलसी वितरण का यह पहला चरण है। अब अगले चरण में तुलसी का पौधा घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर विहिप के विभाग मंत्री ज्ञानेंद्र दीक्षित, प्रांतीय धर्म प्रसार प्रमुख पुत्तनलाल शुक्ला, आरएसएस के घाटमपुर जिला प्रचारक अनूप जी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी