अब 'आशा' दूर करेगी एससी वर्ग की 'निराशा'

जागरण संवाददाता फतेहपुर अनसूचित जाति एवं जनजाति (एससी वर्ग) के कोरोना प्रभावित परिवारों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:07 PM (IST)
अब 'आशा' दूर करेगी एससी वर्ग की 'निराशा'
अब 'आशा' दूर करेगी एससी वर्ग की 'निराशा'

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अनसूचित जाति एवं जनजाति (एससी वर्ग) के कोरोना प्रभावित परिवारों (मुखिया की मौत कोरोना से हुई हो) की निराशा अब सरकार की आशा योजना दूर करेंगी। एससी वर्ग के किसी भी परिवार से मुखिया या कमाऊ सदस्य की मौत कोरोना से हुई है तो उस परिवार को पांच लाख का सब्सिडी युक्त ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा।

समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र ने बताया कि उपरोक्त योजना सरकार ने अनुसूचित जाति एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित की गई है। जिले में कोई भी ऐसा परिवार इस योजना के लिए आवेदन दे सकता है। उसका आवेदन विकास भवन के कमरा नंबर 57 व 58 में लिया जाएगा। 20 जून तक आने वाले आवेदनों पर विचार करके उन्हें पांच लाख का ऋण दिया जाएगा, जिसमें एक लाख सब्सिडी रहेगी। सिर्फ चार लाख पर ऋण का ब्याज देना होगा। इस धनराशि से कोरोना से मृत्यु हुए एससी वर्ग का परिवार कोई भी रोजगार शुरू कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी