पैमाइश से संतुष्ट नहीं नपं, एसडीएम ने गठित की टीम

संवाद सूत्र हथगाम डिघुवारा मुहल्ले में तालाब व विद्यालय से सटी नगर पंचायत की भूमि से कब्जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:58 PM (IST)
पैमाइश से संतुष्ट नहीं नपं, एसडीएम ने गठित की टीम
पैमाइश से संतुष्ट नहीं नपं, एसडीएम ने गठित की टीम

संवाद सूत्र, हथगाम : डिघुवारा मुहल्ले में तालाब व विद्यालय से सटी नगर पंचायत की भूमि से कब्जा हटवाने में पैमाइश का पेंच फंस गया। गुरुवार को राजस्व कर्मियों की ओर से की गई भूमि पैमाइश से नगर पंचायत संतुष्ट नहीं है। एसडीएम प्रह्लाद सिंह ने पुन: पैमाइश के लिए राजस्व टीम गठित की है।

पक्का तालाब सुंदरीकरण तथा नवीन मार्केट निर्माण के लिए नगर पंचायत जिस भूमि पर कब्जा हटवाने की पहल कर रही है, वहां पर वर्षों से रेहड़ी-पटरी वाले दुकानें रखे हैं। पूर्व में नगर पंचायत की ओर से इन दुकानदारों को कई बार नोटिस भेजकर जगह खाली करने के निर्देश दिए गए। रामदल कार्यकर्ताओं ने पटरी दुकानदारों का पक्ष लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बीच में रोक दिया। दो महीने पहले हुई भूमि पैमाइश में नगर पंचायत को पर्याप्त जगह दी जा रही थी। गुरुवार को जिस हिसाब से पैमाइश हुई, उसमे नगर पंचायत को निर्माण व सुंदरीकरण के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी। पैमाइश में अंतर होने पर ईओ मोहिनी केसरवानी ने इसके बारे में एसडीएम व नगर पंचायत प्रशासक प्रह्लाद सिंह को सूचित किया। एसडीएम ने जल्द ही पुन: पैमाइश कराने के निर्देश दिए हैं। इधर पैमाइश दोबारा होने तक पटरी दुकानदारों को राहत मिलने से उन्होंने राहत की सांस ली है।

chat bot
आपका साथी