जिला पंचायत से मिलेंगे नामांकन पत्र, कलेक्ट्रेट में 26 को दाखिला

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिला पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रशासन भी चुनावी मोड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:32 PM (IST)
जिला पंचायत से मिलेंगे नामांकन पत्र, कलेक्ट्रेट में 26 को दाखिला
जिला पंचायत से मिलेंगे नामांकन पत्र, कलेक्ट्रेट में 26 को दाखिला

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिला पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रशासन भी चुनावी मोड में आ गया है। डीएम अपूर्वा दुबे ने नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन व चुनाव प्रक्रिया के लिए स्थल चिह्नित करते हुए प्रक्रिया तय समय पर शुरू करने की घोषणा कर दी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत कार्यालय से होगी। 19 जून से 26 जून की दोपहर एक बजे तक यहां से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकते है। नामांकन पत्र 26 जून को सुबह 11 बजे से ती बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी की जाएगी। अगर कोई प्रत्याशी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो उसे 29 जून को मौका दिया जाएगा। अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची भी इसी दिन जारी कर दी जाएगी। नामांकन और मतदान की प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में होगी। मतदान के लिए कुल चार घंटे का समय होगा सुबह 11 से तीन के बीच में मतदान के तुरंत बाद गिनती होगी और परिणाम भी तुरंत ही घोषित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली-1994 के अनुसार संपन्न होगा। यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत की ओर से होगा तथा मतदान गुप्त मतदान विधि की ओर से कराया जाएगा। उक्त निर्वाचन के मध्य पढ़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिवसों में भी संबंधित सभी कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। नामांकन पत्र का मूल्य

आरक्षित श्रेणी के लिए - 350 रुपये

सामान्य श्रेणी के लिए- 1500 रुपये जमानत राशि

- आरक्षित श्रेणी के लिए----पांच हजार रुपये

- सामान्य श्रेणी के लिए----दस हजार रुपये

chat bot
आपका साथी