नोडल अधिकारी ने देखी दवा वितरण की हकीकत

जागरण टीम फतेहपुर गांवों में कोरोना की दस्तक को लेकर सतर्क हुई सरकार अब गांव-गां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:34 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने देखी  दवा वितरण की हकीकत
नोडल अधिकारी ने देखी दवा वितरण की हकीकत

जागरण टीम, फतेहपुर : गांवों में कोरोना की दस्तक को लेकर सतर्क हुई सरकार अब गांव-गांव हो रहे काम की पड़ताल में भी जुट गई है। शासन से जिले की नामित नोडल अधिकारी वी.हेकाली झिमोमी ने मंगलवार को दुगरेई और मेउली बुजुर्ग गांव पहुंची और अब तक हुए कामों की पड़ताल की। ग्रामीणों से दवा वितरण की हकीकत जानी और कोरोना से न घबराने और इसे न छुपाने की सीख दी। बोली लक्षण आए तो तुरंत जांच कराएं और उपचार लें।

तेलियानी विकासखंड के मेवली बुजुर्ग गांव में ग्राम निगरानी समिति की निगरानी समिति के सदस्यों को दायित्व बोध कराया। उन्होंने कहा जो भी भ्रांतियां समाज में टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। गांव की साफ-सफाई में सुधार लाने की बात कही। निगरानी समितियों के सदस्यों से कहा कि वह अपने गांव में ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखें जो संक्रमण से अभी अभी उबरे हैं। क्योंकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है जिससे उनमें ब्लैक फंगस की भी शिकायत आ सकती है। उन्होंने कहा कि एंटी ब्लैक फंगस की दवाएं मौजूद हैं, अगर किसी को लक्षण हैं तो डॉक्टर से परामर्श कर दवाएं ले। इसके बाद उन्होंने दुगरेई गांव पहुंच कर गांव की साफ-सफाई देखी और गांव वालों से दवा वितरण के बारे में पूछा। इस दौरान उनके साथ खंड विकास अधिकारी तेलियानी निधि बंसल, नवनिर्वाचित प्रधान मीनाक्षी पटेल, पीएचसी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विकास पांडेय व क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा बहुएं मौजूद रहीं। कोविड संक्रमित की मृत्यु पर पांच हजार

नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से गंगा या यमुना में शवों का जल प्रभाव न करने का वचन लिया। कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोविड से पीड़ित है और उसकी मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के बीच करें। इसके लिए सरकार हर व्यक्ति को पांच हजार रुपये दे रही है फिर वह चाहे किसी भी जाति-धर्म का हो। टीकाकारण को चलाएं ई-रिक्शा

ग्राम पंचायतों में भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी ने टीकाकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांव में ऐसे भी लोग होंगे जो दिव्यांग है या फिर चलने फिरने में असहाय महसूस करते है। ऐसे लोगों को ई-रिक्शा के माध्यम से टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाया जाए। खंड विकास अधिकारी निधि बंसल ने यह व्यवस्था कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी