नहीं हुआ नवीनीकरण, पर तैनात रसोइयों को मिलेगा मानदेय

जागरण संवाददाता फतेहपुर 2127 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक 72 सवित्त इंटर कालेज 46 राजकीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:40 PM (IST)
नहीं हुआ नवीनीकरण, पर तैनात रसोइयों को मिलेगा मानदेय
नहीं हुआ नवीनीकरण, पर तैनात रसोइयों को मिलेगा मानदेय

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 2,127 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक, 72 सवित्त इंटर कालेज, 46 राजकीय इंटर कालेज, छह मदरसा और एक समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जूनियर हाईस्कूल में तैनात रसोइयों का बीते सत्र में नवीनीकरण नहीं हो पाया था। कोरोना के चलते न तो नवीनीकरण हुआ और न ही इनका मानदेय निर्गत किया गया था। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। जारी आदेश में यह भी कहा है कि पूर्व में तैनात रसोइयों को ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

जिले के विद्यालयों में भोजन पकाकर परोसने की जिम्मेदारी उठा रही 6,632 रसोइयों के चेहरे की मुस्कान बढ़ गयी है। असल में कोरोना संकट के चलते विद्यालयों में तालाबंदी रही। इससे रसोइयों को भोजन पकाने का काम नहीं करना पड़ा। ऐसे में रसोइयों में उहापोह की स्थिति यह थी कि नो वर्क नो पे का फार्मूला कहीं न लागू कर दिया जाए। मध्याह्न भोजन के निदेशक ने केंद्र सरकार के निर्णय को लागू कर दिया है। जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि रसोइयों का भले ही नवीनीकरण नहीं हुआ है लेकिन मानदेय पूर्व में तैनात रसोइयों को ही दे दिया जाए। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहाकि नए आदेश के मुताबिक मानदेय का रास्ता प्रशस्त हो गया है। अब मानदेय दिए जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी