बिना मास्क प्रवेश नहीं, 2800 कार्मिक लेंगे प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता फतेहपुर बूथ पर पहुंच कर पंचायत चुनाव कराने वाली पोलिग पार्टियों को चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:38 PM (IST)
बिना मास्क प्रवेश नहीं, 2800 कार्मिक लेंगे प्रशिक्षण
बिना मास्क प्रवेश नहीं, 2800 कार्मिक लेंगे प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बूथ पर पहुंच कर पंचायत चुनाव कराने वाली पोलिग पार्टियों को चुनावी प्रशिक्षण पांच दिन में दिया जाएगा। सोमवार को दो पालियों में सात सौ पोलिग पार्टियों के 2800 कर्मचारियों को चुनावी ज्ञान प्रशिक्षण स्थल ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय में दिया जाएगा। प्रशिक्षण की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई। सीडीओ सत्य प्रकाश ने दोपहर बाद प्रशिक्षण स्थल का मुआयना किया। तय किया कि बिना मास्क के प्रशिक्षण स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय का अधिग्रहण चुनाव प्रशिक्षण के लिए किया गया था। इसके बाद सुबह पहर ईओ मीरा सिंह के नेतृत्व में यहां नगरपालिका की गैंग ने साफ की। यहां एकत्रित होने वाले कार्मिकों के लिए दो टैंकर ठंडे पानी के नगर पालिका की ओर से लगाए गए हैं। जबकि यहां पर हैंड सैनिटाइजर का भी प्रबंध किया गया है। यहां के कुल आठ कक्षों में कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए ट्रेनिग दी जाएगी। इस चुनाव में वोटिग मशीन प्रयोग नहीं हो रही है, इसलिए मुख्य रुप से प्रशिक्षण में मतपेटिका खोलना व बंद करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही चैलेंज वोट कैसे डाला जा सकता है इसके बारे में भी बताया जाएगा। उधर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम और कार्मिक व्यवस्था प्रभारी महेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की ड्यूटी वितरण का काम पूरा कराया। ये है समय

पहली पाली का समय- 10 बजे से 1 बजे तक

दूसरी पाली का समय- दो बजे से पांच बजे तक

प्रशिक्षण स्थल-----ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय पूरी पार्टी एक साथ लेगी प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव में इस बार प्रशिक्षण की कुछ अलग व्यवस्था की गई है। पहली बार ऐसा होगा जब पूरी पोलिग पार्टी एक साथ प्रशिक्षण लेंगी। पिछले चुनावों में पहले प्रशिक्षण में सिर्फ पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम को बुलाया जाता था। लेकिन इस बार पूरी पार्टी का प्रशिक्षण एक बार में ही है। किस पाली में कौन

पोलिग पार्टी संख्या--------पॉली का नाम --- --कुल कार्मिक

1 से 350 तक------------10 से एक बजे तक------1400

351 से 700 तक--------दो बजे से पांच बजे तक----1400

chat bot
आपका साथी