फतेहपुर में मैनुअल पर्ची नहीं अब एसएमएस से होगी गन्ना खरीद

संवाद सहयोगी बिदकी हैदरगढ़ चीनी मिल ने जिले भर में गन्ना खरीद के लिए दस खरीद केंद्र खोल ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:47 PM (IST)
फतेहपुर में मैनुअल पर्ची नहीं अब एसएमएस से होगी गन्ना खरीद
फतेहपुर में मैनुअल पर्ची नहीं अब एसएमएस से होगी गन्ना खरीद

संवाद सहयोगी, बिदकी : हैदरगढ़ चीनी मिल ने जिले भर में गन्ना खरीद के लिए दस खरीद केंद्र खोल दिए हैं। गन्ना खरीद केंद्र में गन्ना बेचने के लिए किसानों को मैनुअल खरीद पर्ची नहीं मिलेगी। अब किसान के मोबाइल पर गन्ना खरीद का एसएमएस आएगा। उसी एसएमएस के आधार गन्ना किसान खरीद केंद्र पर गन्ने को बेच सकेगा।

जिले भर से गन्ना खरीद का जिला गन्ना सहकारी समिति ने 8.85 लाख क्विटल का खरीद हैदरगढ़ चीनी मिल को दिया है। चीनी मिल को गन्ना खरीद के लिए जिले भर में 11 गन्ना खरीद केंद्र खोलने हैं। चीनी मिल ने अब तक दस गन्ना खरीद केंद्र खोल दिए हैं। चीनी मिल गन्ना खरीद के लिए पहले किसानों को खरीद पर्ची समिति के माध्यम से घर-घर पहुंचाती रही है। इसमें कई बार गन्ना किसान तक पर्ची नहीं पहुंच पाती थी। इस पर शासन ने गन्ना खरीद पर्ची की व्यवस्था को बदल दिया है। अब मैनुअल गन्ना खरीद पर्ची की जगह किसान को गन्ना सर्वे के दौरान रजिस्टर कराए गए मोबाइल नंबर एसएमएस जाएगा। उसमें गन्ना खरीद की तिथि अंकित होगी। किसान खरीद केंद्र पर इसी एसएमएस से गन्ने की तौल करा सकेगा।

----------------------------------------

इंसेट

-गन्ना किसानों के मैनुअल तौल पर्ची भेजने में बहुत शिकायतें आती थी। कई बार दूसरे की तौल पर्ची दूसरे को कर्मचारी दे देते हैं। फिर उस किसान तक तौल पर्ची ही नहीं पहुंचती थी। इस समस्या को खत्म करने के लिए अब एसएमएस से तौल गन्ना तौल कराने की सूचना किसान को भेजी जाएगी। उसी एमएमएस को दिखाकर खरीद केंद्र में किसान तौल करा सकेगा। जिन किसानों के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं। वह किसान अपना मोबाइल नंबर समिति को उपलब्ध करा दें। उनके मोबाइल नंबर फीड करा दिए जाएंगे। ताकि उनको समय पर गन्ना तौल कराने की सूचना मिल सके। जसवंत सिंह सचिव जिला गन्ना सहकारी समिति फतेहपुर

chat bot
आपका साथी