कोई इंसान नहीं रहेगा भूखा, नंबरों पर दें सूचना : साध्वी

जागरण संवाददाता फतेहपुर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन ने 17 मई तक साप्ताहिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:46 PM (IST)
कोई इंसान नहीं रहेगा भूखा, नंबरों पर दें सूचना : साध्वी
कोई इंसान नहीं रहेगा भूखा, नंबरों पर दें सूचना : साध्वी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन ने 17 मई तक साप्ताहिक बंदी का एलान कर दिया है। ऐसे में जिले की सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने साप्ताहिक बंदी को जरूरी बताते हुए कहा, कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। इसके लिए उन्होंने डीएम अपूर्वा दुबे से वार्ता की और अपने तीन नंबर सार्वजनिक किए। कहा, कोई भी भूखा नहीं रहेगा। इन नंबरों में सूचना दी जाए, पेट भरने के लिए राशन मुहैया करवाया जाएगा। 05180223344, 9919177486, 9838710064 नंबरों पर कॉल करके अथवा वाट्सएप पर सूचना दी जा सकती है।

केंद्रीय मंत्री साध्वी ने रविवार को डीएम को सुझाव देते कहा, इस महामारी के दौरान कोई भी इंसान भूखा ना रहे। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत लेखपाल कानूनगो को जरूरतमंदों को चिह्नित कर उनकी भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य को उनकी जीत पर बधाई दिया साथ ही उन्होंने सभी प्रधानों से आग्रह किया है कि अपने गांव व मजरों में ध्यान रखें कोई गरीब भूखा ना रहे। वीडीओ और कोटेदार की जवाबदेही तय की जाए कि कोई गरीब भूखा ना सोए अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित रूप से गलत होगा।

chat bot
आपका साथी