उमंग और उल्लास के बीच नववर्ष का हुआ स्वागत

फोटो नंबर 464951 - वर्ष 2020 की विदाई देकर नए साल का मनाया जश्न - सार्वजनिक उत्सवों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 11:47 PM (IST)
उमंग और उल्लास के बीच नववर्ष का हुआ स्वागत
उमंग और उल्लास के बीच नववर्ष का हुआ स्वागत

फोटो नंबर : 46,49,51

- वर्ष 2020 की विदाई देकर नए साल का मनाया जश्न

- सार्वजनिक उत्सवों के बजाए घरों में हुआ धूम धड़ाका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बीते रहे वर्ष 2020 की विदाई के साथ नए साल का स्वागत उमंग और उत्साह के साथ हुआ। देररात तक पार्टियों के जश्न में युवा खूब झूमे। घड़ी की सुई 12 पर पहुंचते ही हैपी न्यू इयर बोल पार्टी करके जश्न में डूबे युवाओं ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। नए साल के स्वागत को लेकर गुरुवार को दोपहर से ही तैयारियों का दौर चलता रहा है। घरों में भी नए साल के आगमन को लेकर व्यंजनों बनाए गए। धीमी गति से बजे संगीत के बीच युवाओं ने खूब ठुमके लगाए और व्यंजनों का आनंद लिया। ---------------------------------

घरों में छोटे छोटे जश्न आयोजित हुए

बीते सालों की तरह इस साल सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए। लोगों को सड़कों के किनारे आदि पर जश्न करने के लिए पुलिस ने सख्ती से मना कर रखा था। होटल-रेस्टोरेंट में भी इसबार चहल पहल नहीं दिखी। घरों में कई परिवारों को बुलाकर जश्न आयोजित किए गए। --------------------------------------

नए साल को लेकर पुलिस रही सतर्क

नए साल में कोरोना गाइड लाइन का पालन हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन खासा सतर्क रहा है। सुबह पहर से चौराहों में एसपी ने भारी पुूलिस बल की तैनाती कर रखी थी। वहीं एलआइयू आदि ने रेलवे और बस स्टेशन में सुरक्षा के जायजा का दायित्व निभाया। पुलिस की टीमें दिन भर सार्वजनिक कार्यक्रमों की टोह लेती रहीं। -------------------------------

खूब बिके फूल और गुलदस्ते

- नए साल में शुभकामनाएं देने के लिए बाजारों में फूल की दुकानें खूब सजी रहीं। मस्ती के बीच फूल का गुलदस्ता थमाने के लिए लोगों ने पॉकेट की परवाह नहीं की। खासकर मंदिरों के आसपास लगी दुकानों में गुलदत्तों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। 100 रुपये से लेकर 500 रुपये के गुलदस्तों को लोगों ने खरीदा। इसके साथ ही डाली युक्त गुलाब लोगों की पहली पसंद रही है। -------------------------------------

गिफ्ट की दुकानों में हुई खरीदारी

गिफ्ट की दुकानें बंदी के बावजूद नए साल के आगमन को लेकर खुली रही हैं। शुक्रवार की सुबह पहर लोगों से मिलकर नए साल की शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट देने की मंशा को लेकर लोगों ने एक दिन पहले ही तैयारी कर ली थी। पॉकेट के हिसाब से लोगों ने गिफ्ट खरीदे।

chat bot
आपका साथी