बार-बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करेगी नई कमेटी

संवाद सहयोगी खागा तहसील सभागार में सोमवार को मॉडल बार एसोसिएशन खागा इकाई का शपथ ग्रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 08:08 PM (IST)
बार-बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करेगी नई कमेटी
बार-बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करेगी नई कमेटी

संवाद सहयोगी, खागा : तहसील सभागार में सोमवार को मॉडल बार एसोसिएशन खागा इकाई का शपथ ग्रहण हुआ। जनपद न्यायाधीश की मौजूदगी में समारोह संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा महामंत्री ने भरोसा दिलाया कि बार-बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला जज अशोक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत शुक्ल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती किरन मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल सिंह ने अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री राजकुमार दुबे समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अरुण यादव ने जिला जज से अधिवक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए एडीजे कोर्ट को शीघ्र चालू कराने की मांग की। जिला जज ने अपने संबोधन में कहा कि बार-बेंच के बीच कभी भी दूरियां नहीं आनी चाहिए। एसडीएम प्रह्लाद सिंह, सीओ गयादत्त मिश्र, तहसीलदार शशिभूषण मिश्र, चेयरमैन गीता सिंह, साहित्यकार डॉ. ब्रजमोहन पांडेय आदि लोग रहे।

chat bot
आपका साथी