एन-95 मास्क के दाम घटे, निजी नर्सिंग होम में टीका बंद

जागरण संवाददाता फतेहपुर बाजार में एन-95 के दाम पहले जरूर 150 से 200 रुपये प्रति पीस थे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:07 PM (IST)
एन-95 मास्क के दाम घटे, निजी नर्सिंग होम में टीका बंद
एन-95 मास्क के दाम घटे, निजी नर्सिंग होम में टीका बंद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बाजार में एन-95 के दाम पहले जरूर 150 से 200 रुपये प्रति पीस थे, लेकिन अब बाजार में अलग-अलग कंपनियों व संस्थाओं के एन-95 मास्क अधिक आ गए हैं तो इनका दाम भी गिर गए है। वर्तमान में एन-95 के दाम प्रति पीस 50 से 60 रुपये तक आ गए हैं। जबकि थोक खरीद में यह 40 रुपये तक का आ रहा है। उधर, निजी नर्सिंग होम में वैक्सीनेशन बंद हो गया है, लेकिन इसके बदले में सरकारी केंद्रों में टीकाकरण जारी है।

कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले सरकार के आदेश पर निजी नर्सिंग होम को दी गयी वैक्सीन वापस ले ली गयी है। जिले में मात्र दो नर्सिंग होम ही निजी टीकाकरण के लिए नामित किए थे, इन्हें अब सरकार के अग्रिम आदेश तक वैक्सीन नहीं दी जाएगी। जिले में सरकारी तौर पर 14 केंद्र संचालित है जहां आम से खास को टीकाकरण का मौका दिया गया है। उधर दवा व मास्क बिक्रेता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस समय बाजार में 50 से 60 रुपये में एन-95 मास्क उपलब्ध है। बता दें कि पहले यही मास्क 150 से 200 रुपये में बिकता था। अब थोक में रेट कम हुए तो फुटकर बिक्री में भी रेट कम हो गए है। वहीं कपड़े वाला मास्क 20 रुपये तो सर्जिकल मास्क पांच रुपये पीस में बेचा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी