संक्रामक बीमारी से निजात को पालिका ने चलाया अभियान

जागरण संवाददाता फतेहपुर संक्रामक बुखार को देखते हुए नगरपालिका ने भी साफ सफाई को ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:51 PM (IST)
संक्रामक बीमारी से निजात को पालिका ने चलाया अभियान
संक्रामक बीमारी से निजात को पालिका ने चलाया अभियान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संक्रामक बुखार को देखते हुए नगरपालिका ने भी साफ सफाई को लेकर अभियान चलाने का खाका खींचा है। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को शादीपुर मुहल्ले अभियान को गति दी गई। अभियान के तहत साफ सफाई का जायजा लेने अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंची। तली झाड़ सफाई कराने के निर्देश सफाई निरीक्षक राकेश गौड़ और सफाई प्रभारी मोहम्मद हबीब को दिया।

संक्रामक बुखार ने शहर से लेकर गांव तक पांव पसारे हैं। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शासन ने साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। गंदगी और जलभराव से मच्छरों की फौज पनपती है। मच्छरों के काटने से मच्छरजनित रोग फैलते हैं। संक्रामक रोगों से निजात के लिए पालिका ने 34 वार्डों की कार्ययोजना बनाई है। इनमें बारी बारी से सफाई अभियान चलाया जाना है। अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि अभियान को एक माह गति दी जाएगी। जिसमें साफ सफाई अभियान, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, फागिग कराई जाएगी। जिसकी मानीटरिग वह खुद करेंगी। साथ ही सफाई निरीक्षक और सफाई प्रभारी को फोटो और वीडियो उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे की अभियान की पारदर्शिता बनी रहे।

chat bot
आपका साथी