वृद्ध मां पर टूटा दुखों का पहाड़, बहू के बाद बेटे की मौत

संवाद सूत्र हुसेनगंज (फतेहपुर) बुढ़ापे में जब सहारे की जरूरत थी तो ईश्वर ने खुशियां ही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:47 PM (IST)
वृद्ध मां पर टूटा दुखों का पहाड़, बहू के बाद बेटे की मौत
वृद्ध मां पर टूटा दुखों का पहाड़, बहू के बाद बेटे की मौत

संवाद सूत्र, हुसेनगंज (फतेहपुर) : बुढ़ापे में जब सहारे की जरूरत थी तो ईश्वर ने खुशियां ही छीन लीं। उन्नौर मजरे साहबगंज की 70 वर्षीय चुन्नी देवी की सात माह पहले बहू की मौत हो गई थी। वहीं, सोमवार इकलौते बेटे ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। तीन मासूम नातियों की परवरिश को लेकर हर कोई चितित रहा। पांच साल के बच्चे ने जिस समय मुखाग्नि दी हर किसी के आंखों में आंसू छलक पड़े।

उन्नौर मजरे साहबगंज निवासी विनोद गुप्ता, मां चुन्नी देवी व बच्चों शिवम, दीपिका, शिवानी के साथ रहते थे। वह जीविकापार्जन के लिए मजदूरी व ड्राइविग कर स्वजन का पेट भरते थे। मां चुन्नी देवी ने बताया कि सात माह पहले बहू ने जहर खाकर जान दे दी थी। सोमवार सुबह अचानक बेटे के सिर में दर्द उठा और कुछ क्षणों में ही उसकी मौत हो गई। दुखद क्षण देखकर ग्रामीणों ने दिवंगत चालक को कंधा देकर अर्थी उन्नौर गंगा घाट तक ले गए। यहां पांच वर्षीय मासूम बेटे शिवम ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।े।

chat bot
आपका साथी