नासिक से आए बेटे का शव देखकर मां-बहन रहीं बेसुध

संवाद सूत्र हसवा महाराष्ट्र के नासिक में लीकेज गैस सिलिडर में आग लगने से झुलसे तीसरे युव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:56 PM (IST)
नासिक से आए बेटे का शव देखकर मां-बहन रहीं बेसुध
नासिक से आए बेटे का शव देखकर मां-बहन रहीं बेसुध

संवाद सूत्र, हसवा : महाराष्ट्र के नासिक में लीकेज गैस सिलिडर में आग लगने से झुलसे तीसरे युवक की भी मौत हो गई। गांव में शव आते ही स्वजन बेहाल रहे।

बता दें कि थरियांव थाने के बहरामपुर निवासी वीरेंद्र पासवान महाराष्ट्र के नासिक के कुमावत नगर पेठ रोड पर स्थित एक किराए का कमरा लेकर दोस्तों संग रहता था। गत 22 अक्टूबर को लीकेज गैस सिलिडर में आग लगने से संजय और लवलेश पाल निवासी अलादातपुर कोतवाली की दो दिन पूर्व मौत हो चुकी थी। अब वीरेंद्र की मौत होने पर उसका शव बुधवार को घर आया तो मां भगमनिया व बहन सोनी बदहवास रही। बता दें कि अभी अखिलेश पाल-बहरामपुर, विजयपाल-मुरांव, अरविद पाल -बीसापुर का उपचार नासिक अस्पताल में चल रहा है।

दिवंगत वीरेंद्र की मां भगमनिया ने बताया कि बेटी की शादी के लिए रुपये कमाने बेटा नासिक गया था और वहां पर टाइल्स लगाने का काम करता था। अभी 20 अक्टूबर को ही वह नासिक गया था। स्वजन ने वीरेंद्र के शव का खेत में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी