मलेरिया को रोकने के लिए अब हर रविवार मच्छरों पर वार

जागरण संवाददाता फतेहपुर स्वास्थ्य विभाग ने अब मलेरिया रोधी अभियान शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:22 PM (IST)
मलेरिया को रोकने के लिए अब हर रविवार मच्छरों पर वार
मलेरिया को रोकने के लिए अब हर रविवार मच्छरों पर वार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : स्वास्थ्य विभाग ने अब मलेरिया रोधी अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान पूरे जून माह चलेगा। रोग से रोकथाम हो इसके लिए हर रविवार सीएचसी-पीएचसी में निश्शुल्क जांच कैंप लगाए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य आम जनमानस में मलेरिया बचाव और रोकथाम को लेकर जागरूकता पैदा करना है तथा उससे बचाव और नियंत्रण के बारे में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। अब तक 6300 लोगों की जांच भी की गई है।

सीएमओ डा. गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो कैंप लगाए जाएंगे। इसमें लोगों की मलेरिया की निश्शुल्क जांच की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में मलेरिया से बचाव के लिए शीघ्र निदान और त्वरित उपचार पर जोर दिया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम के सहयोग से जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। किट से हुई जांच में धनात्मक रोगी पाए जाने पर उनका निश्शुल्क उपचार किया जाएगा। घरों के आसपास साफ सफाई तथा जलभराव वाले स्थानों पर सप्ताह में एक बार जला हुआ मोबिल अवश्य डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मच्छर के प्रजनन वाले स्थानों, जल-जमाव, कूलर, पानी का टैंक, गमला, नारियल के खोल आदि नष्ट करने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया मलेरिया रोधी माह का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मलेरिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं की ओर से क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाएगा और लोगों को जागरूक कर मलेरिया की जांच के लिए पीएचसी-सीएचसी पर भेजा जाएगा। मलिन बस्तियों में नगर पालिका सफाई अभियान चला रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से फागिग कराई जा रही है। डेंगू प्रभावित क्षेत्र गोपालगंज के गांव बहरौली और मंगलपुर टकौली में फांगिग व एंटी लार्वा घोल का छिड़काव कराया जाएगा। मलेरिया है या नहीं इस तरह समझें

मलेरिया में व्यक्ति को ज्यादा देर तक बुखार आता है और यह बुखार प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक रहता है। मलेरिया 10 से 12 दिन तक व्यक्ति को प्रभावित करता है। तेज बुखार के साथ ठंड लगना, उल्टी, दस्त, तेज पसीना आना तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बढ़ जाना, सिरदर्द, शरीर में जलन तथा रोगी के शरीर में कमजोरी आना मलेरिया के लक्षण हैं। मलेरिया को लेकर अब तक क्या हुआ

जनवरी से मई तक 6300 ब्लड स्लाइड बनाई गईं हैं, जिसमें से 19 मलेरिया के मरीज मिले हैं। इनकी पहचान के बाद निर्धारित उपचार से जोड़ा गया है, और उपचार के बाद यह स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी