834 पंचायतों में निगरानी बैठक, जुटे प्रधान

जागरण संवाददाता फतेहपुर डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिले भर की 834 ग्राम पंचायतों मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:20 PM (IST)
834 पंचायतों में निगरानी बैठक, जुटे प्रधान
834 पंचायतों में निगरानी बैठक, जुटे प्रधान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिले भर की 834 ग्राम पंचायतों में एक साथ निगरानी समितियों की बैठक पंचायत राज विभाग ने कराई। अभी नव निर्वाचित प्रधानों की शपथ नहीं हुई लेकिन आपदा के इस दौर में प्रधानों को निगरानी समितियों की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरे दिन चले बैठकों के दौर के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने बताया कि हर गांव में बैठक कराई गयी है। बैठक में प्रधानों व निगरानी समितियों को दायित्व सौंपा गया है कि वह कोरोना की रोकथाम के लिए अपने अपने गांव में काम करें। अगर कोई संक्रमित निकलता है तो उस कंटेनमेंट जोन में आवागमन प्रतिबंधित किया जाए।संदेह के आधार पर जितने लोगों को क्वारंटाइन किया गया है वह क्वारंटाइन नियमों का 14 दिन तक पालन करें। जिन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है उनकी निगरानी करें कि वह घर के अन्य सदस्यों के संपर्क में न आए और न ही गांव में खुले स्थानों पर निकले। अपने जिस कमरे में आइसोलेट है उसी कमरे में रहें।

chat bot
आपका साथी