छूटे छात्रों को मिला 10 जनवरी तक आवेदन का मौका

जागरण संवाददाता फतेहपुर वित्तीय वर्ष 2021-22 में कक्षा 11 से पीएचडी तक के छात्रों के छात्रव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:03 PM (IST)
छूटे छात्रों को मिला 10 जनवरी तक आवेदन का मौका
छूटे छात्रों को मिला 10 जनवरी तक आवेदन का मौका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वित्तीय वर्ष 2021-22 में कक्षा 11 से पीएचडी तक के छात्रों के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के फार्म तीन दिसंबर तक भरने थे, लेकिन अनेक छात्र-छात्राएं छूट गए थे। अब छूटे बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब कक्षा 11 से पीएचडी तक के विद्यार्थी 24 जनवरी तक आनलाइन आवेदन भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र ने बताया कि शासन ने नई तिथियां बढ़ाई हैं, उसमें वह संस्थाएं भी मास्टर डाटा में शामिल हो सकती हैं, जिनकी मान्यता 31 अगस्त तक हो चुकी है। उन पुरानी संस्थाओं को भी अपनी जानकारी अपडेट कराने का अवसर दिया गया है। इनकी डिजिटल जानकारी अधूरी है। यह दोनों लाभ 10 दिसंबर तक लिए जा सकते हैं। इसी तरह 24 जनवरी तक नये आवेदन किए जा सकते हैं, वहीं अनुसूचित जाति के 9057 और सामान्य वर्ग के 3519 आवेदन जो अब तक स्कूल संस्थाओं ने अग्रसारित नहीं किए हैं। उनके अग्रसारण की तिथि 24 जनवरी तक खोल दी गई है।

chat bot
आपका साथी