निधन पर पहुंचे सिचाई राज्यमंत्री, बंधाया ढांढ़स

जासं फतेहपुर 93 वर्षीय वयोवद्ध कांग्रेसी नेता का निधन सोमवार को हो गया था मंगलवार को उनका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:34 PM (IST)
निधन पर पहुंचे सिचाई राज्यमंत्री, बंधाया ढांढ़स
निधन पर पहुंचे सिचाई राज्यमंत्री, बंधाया ढांढ़स

जासं, फतेहपुर: 93 वर्षीय वयोवद्ध कांग्रेसी नेता का निधन सोमवार को हो गया था, मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर हुआ। वयोवद्ध नेता के निधन से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार के सिचाई राज्यमंत्री बलदेव अवलख भी शोक प्रकट करने वयोवद्ध नेता के गांव पचभिटा पहुंचे।

स्वजनों को ढांढ़स बंधाते हुए मृत आत्मा के शोक प्रकट किया। राज्य मंत्री ने वयोवद्ध नेता के तीन पुत्रों व तीन पुत्रियों से मुलाकात की और उन्हें हर मुश्किल में सहयोग देने की बात कही। बता दें उपरोक्त उक्त कांग्रेसी नेता इंदिरा गांधी, राजीव गांधी व नारायण दत्त तिवारी के नजदीकी माने जाते थे। राज्यमंत्री उनकी शव यात्रा में एक किलोमीटर तक पैदल भी चले और कांधा देकर नमन भी किया। इससे पहले राज्य मंत्री ने सिचाई अफसरों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिला मुख्यालय पहुंचने पर राज्यमंत्री ने विभागीय अफसरों के संग बैठक की। निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई शासन की मंशा के अनुरूप हो।

chat bot
आपका साथी