जहानाबाद व अमौली केंद्र में राज्यमंत्री ने पकड़ी घपलेबाजी

जागरण टीम फतेहपुर बिचौलियों के हाथ बिके खरीद केंद्रों में प्रशासन घपलेबाजी रोक नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:56 PM (IST)
जहानाबाद व अमौली केंद्र में राज्यमंत्री ने पकड़ी घपलेबाजी
जहानाबाद व अमौली केंद्र में राज्यमंत्री ने पकड़ी घपलेबाजी

जागरण टीम, फतेहपुर : बिचौलियों के हाथ बिके खरीद केंद्रों में प्रशासन घपलेबाजी रोक नहीं पा रहा है। असोथर ब्लाक बुधरामऊ, ऐझी, बेसड़ी व बेर्राव में दूसरे दिन भी तौल बंद रही। केंद्रों में धान बेचने पहुंचे किसानों का पारा उस समय चढ़ गया जब एक केंद्र प्रभारी ने 12 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का सौदा करने लगा। लच्छीराम में किसानों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और सरकारी मूल्य पर धान खरीद करने की मांग उठाई। उधर कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी ने अमौली व जहानाबाद क्रय केंद्र में दूसरे तहसील के गांवों का धान तौल का रिकार्ड देख भड़क गए। हो रही इस घपलेबाजी की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराने के निर्देश दिए।

धान खरीद में कटौती करने की शिकायत मिलने पर कारागार राज्यमंत्री विपणन के अमौली व जहानाबाद केंद्र का औचक पहुंचे। खरीद रजिस्टर में खागा तहसील के किसानों के नाम देखकर भड़क गए। कहा कि चालीस से पचास किमी दूर के किसान यहां कैसे धान बेचने आए, इससे यह साफ है कि कि खरीद में घपलेबाजी की जा रही है। मौके में मिले किसान महेंद्र, राम खेलावन, योगेश कुमार ने खरीद में कटौती करने की बात कही। राज्यमंत्री ने एसडीएम को केंद्र में खरीदे गए दूसरे तहसील के धान की सूची देते हुए जांच कराने के निर्देश दिए। असोथर ब्लाक के बुधरामऊ, ऐझी, बेर्राव, बेसड़ी क्रय केंद्रों में दूसरे दिन भी खरीद न होने से किसान भोला, संतोष, दिनेश, अशोक, शिवकरन आदि ने असोथर-गाजीपुर मार्ग में प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि क्षेत्र के केंद्र व्यापारियों के हाथ बेच लिए गए है।

दूसरे तहसील के किसानों का खरीदा गया धान

-क्रय केंद्र अमौली

- कुलदीप कुमार, रामपुर थरियांव- 159900.80 रुपये

क्रय केंद्र जहानाबाद

- शिवदेवी हसऊपुर, फतेहपुर - 59776.00 रुपये

- रामसिंह चित्तीसापुर, फतेहपुर 71731.20 रुपये

- अवधेश कुमार फतेहपुर टेकारी खागा - 131507.20 रुपये

- राजबली बरौहां फतेहपुर - 101619.20 रुपये

-फूलसिंह बासदेव पुर खागा - 164384.00 रुपये

-सूरत सिंह कटसुवा खागा - 74720.00 रुपये

chat bot
आपका साथी