खेल प्रतिभाओं के लिए बनेगा मिनी स्टेडियम, हुआ भूमि पूजन

संवाद सहयोगी बिदकी बिदकी तहसील क्षेत्र में कहीं पर भी खेलों के प्रति रुझान रखने वाले युवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:02 PM (IST)
खेल प्रतिभाओं के लिए बनेगा मिनी स्टेडियम, हुआ भूमि पूजन
खेल प्रतिभाओं के लिए बनेगा मिनी स्टेडियम, हुआ भूमि पूजन

संवाद सहयोगी, बिदकी : बिदकी तहसील क्षेत्र में कहीं पर भी खेलों के प्रति रुझान रखने वाले युवाओं के लिए खेल का मैदान नहीं है। इसके साथ ही सेना व पुलिस भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवाओं को सड़क किनारे दौड़ना पड़ता है। इससे कई बाद दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। अब युवाओं को खेल व सेना में भर्ती की तैयारियों के हिसाब से गोकुलपुर गांव में मिनी स्टेडियम के निर्माण की नींव मंगलवार को रखी गई। प्रधान मिठाई लाल कुशवाहा ने स्वामी विज्ञानानंद व फतेहपुर फोरम से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में मिनी स्टेडियम निर्माण की आधारशिला रखी। इस मौके पर लखनऊ की लक्ष्य एकेडमी के आरपी सिंह ने लिखित परीक्षा के लिए सभी युवाओं को पढ़ाई का बेहतर प्लेट फार्म देने की बात कही। उन्होंने कहाकि उनकी एकेडमी जिले के युवाओं की प्रतिभा देखकर उसे सुविधा देने का काम करेगी। कर्नल विनोद तिवारी ने कहाकि मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को सेना भर्ती में दौड़ के लिए मैदान मिल जाएगा। यहां पर प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगें, जो सेना के सूबेदार स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारी होंगे। इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, दया शंकर पटेल, मणि शंकर मौर्य, रमेश गांधी, शिरीष गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

---------------------------------------

इंसेट

सामान का किया वितरण

-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती इंटर कालेज में स्वामी विज्ञानानंद ने सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को उपहार का वितरण किया। छात्रों को संदेश देते हुए स्वामी विज्ञानानंद ने कहाकि उनकी मंशा है कि प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिले। इसके जिस स्तर पर जिससे भी कुछ मांगना पड़ेगा उन्हें संकोच नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी