सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने सुविधाओं की देखी हकीकत

जासं फतेहपुर/खागा सफाई आयोग की सदस्य छाया देवी गुरुवार को जिले आईं। खागा नगर पंचायत अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:15 PM (IST)
सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने सुविधाओं की देखी हकीकत
सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने सुविधाओं की देखी हकीकत

जासं, फतेहपुर/खागा : सफाई आयोग की सदस्य छाया देवी गुरुवार को जिले आईं। खागा नगर पंचायत और सदर पालिका पहुंच कर कार्यशैली जांची परखी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से भेंट करके उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर बातचीत की। कहा, मृतक आश्रित को नौकरी देने में परेशान न किया जाए। सफाई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

खागा में सभागार में चेयरमैन गीता सिंह, ईओ लालचंद्र मौर्य तथा सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए आयोग सदस्य ने सभी को शासन की मंशा से अवगत कराया। सीओ गयादत्त मिश्र ने आयोग सदस्या का पुष्प देकर स्वागत किया। सफाई कर्मचारियों से एक ही पाली में काम लिया जाए। काम के साथ-साथ इनकी सेहत, सुरक्षा तथा परिवार की देखभाल को लेकर जिम्मेदारी उठाई जाए। ज्वाला, राकेश, अमर सिंह व निराशा आदि ने आयोग सदस्या का स्वागत करते हुए अपनी बात रखी। जिला मुख्यालय पहुंच कर सदर पालिका की ईओ आदि से कामकाज जांचा। शासन की मंशा का लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से मुखातिब हुईं। एक सवाल के जवाब में कहा कि संविदा सफाई कर्मचारियों के मानदेय में भिन्नता है, इसे समान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकायों में सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन व भत्ते दिए जाएं।

chat bot
आपका साथी