खुले में डाल रहे मेडिकल वेस्ट, बढा संक्रमण का खतरा

जागरण संवाददाता फतेहपुर स्वास्थ्य अफसरों की अनदेखी से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:14 PM (IST)
खुले में डाल रहे मेडिकल वेस्ट, बढा संक्रमण का खतरा
खुले में डाल रहे मेडिकल वेस्ट, बढा संक्रमण का खतरा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: स्वास्थ्य अफसरों की अनदेखी से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिस मेडिकल वेस्ट को डबल लेयर बैग में भरकर रखने के निर्देश है, वह यूं ही खुले में पड़ी कोरोना संक्रमण को न्योता दे रह है। क्वारंटाइन सेंटर के परिसर में पहुंचने वाले पशु इस मेडिकल वेस्ट के माध्यम से संक्रमण को आबादी तक पहुंचा रहे हैं।

दरअसल नेवलापुर के स्पोट््‌र्््स कॉलेज में कोरोना के संदिग्धों को रखने के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहीं से संदिग्धों की जांच प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजी जाती है। यहां संदिग्धों के संपर्क में जाने के दौरान जो मेडिकल उपकरण प्रयोग में लाए जाते हैं, वह यूं ही खुले में फेंक दिए जाते है।

इनसेट...

एमपीसीसी कंपनी ले जाती मेडिकल वेस्ट-सीएमओ

-सीएमओ डॉ. उमाकांत पांडेय ने बताया कि कोविड-मेडिकल वेस्ट जनपद से ले जाकर उसे नष्ट करने के लिए एमपीसीसी कंपनी को अधिकार दिया गया है। प्रतिदिन निकलने वाला वेस्ट डबल लेयर के बैग में रखा जाए यह भी निर्देश है। अगर मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा है तो इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी